गोपालपुर प्रखंड के आइटी भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रागिनी देवी ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आम जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया। सदस्यों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय परिसर में नियमित रूप से सफाई नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही प्रखंड व अंचल कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की समय पर उपस्थिति नहीं होने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया गया। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की।
बैठक में मौजूद बीडीओ निशांत कुमार ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि साफ-सफाई और कर्मियों की उपस्थिति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। अंचलाधिकारी रौशन कुमार ने भी कार्यालय कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में बीएओ आयुष कुमार तिवारी ने फार्मर आइडी को लेकर किसानों को हो रही समस्याओं की जानकारी दी और उनके समाधान के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि फार्मर आइडी से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी। वहीं बिजली विभाग की ओर से सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की योजना तथा बकाया राशि की वसूली की स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया गया।
बैठक में उप प्रमुख बाबू मणि यादव उर्फ कमांडो यादव, कनीय अभियंता आलोक कुमार, बीपीआरओ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया नगीना पासवान, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी, विजय सिंह, अमर यादव, मुखिया अमित चौधरी, राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, पंचायत समिति सदस्या माला देवी, चांदनी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक के अंत में जनहित में समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया।
