नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जमुनिया गांव स्थित ऐतिहासिक श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी परिसर में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन सह मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा रहे।

धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता से परिपूर्ण इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।


मुख्य वक्ता श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन भगवान भास्कर उत्तरायण होते हैं, जिससे दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। यह परिवर्तन सृष्टि में सकारात्मक ऊर्जा, उन्नति और नवचेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इसी पावन तिथि को पतित-पावन माता गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, जिससे पृथ्वी पापमुक्त हुई।


कार्यक्रम के दौरान संयोजक डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।

सम्मानित अतिथियों में बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति सह टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति विमलेंदु शेखर झा, टीएमबीयू के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्वे, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह, मंदार विद्यापीठ के अध्यक्ष अरविंदम मांडवत, सिंडिकेट सदस्य डॉ. शंभू दयाल खेतान, पूर्व कुलपति डॉ. उग्र मोहन झा, कुलपति डॉ. मनिंद्र कुमार सिंह, विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र, विधायक शंकर कुमार सिंह, शैलेश कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इसी क्रम में डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा के जन्मदिन के अवसर पर विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह ने उन्हें माला पहनाकर तथा प्रभारी कुलपति विमलेंदु शेखर झा ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सामाजिक सरोकार के तहत एक सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिसका उद्घाटन परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने किया।


ठाकुरबाड़ी परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति महोत्सव का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में डॉ. सपना सिंह, जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी, बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. अमरजीत सिंह, लेखपाल विनोदानंद मंडल, शिक्षक रामानंद सिंह, माणिक चंद्र, मुकेश सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कानोड़िया, एनसीसी कैडेट सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार दिलीप शास्त्री ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *