सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत काठो पंचायत के अंधेरी गांव में नाला जाम होने से ग्रामीणों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। नाले की नियमित सफाई नहीं होने के कारण नल-जल योजना का गंदा पानी गांव की मुख्य सड़क पर फैल गया है, जिससे पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क पर लगातार पानी बहने से फिसलन बनी हुई है, वहीं चारों ओर फैली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव के कारण गांव की मुख्य सड़क कीचड़ और गंदे पानी से भर चुकी है। ऐसे में पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन भी काफी मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

 

इस गंभीर समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। पंचायत समिति सदस्य परितोष कुमार ने बताया कि काठो पंचायत के अंधेरी गांव में नाला जाम की समस्या कोई नई नहीं है। कई बार संबंधित विभाग और पंचायत स्तर पर शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई और मरम्मत समय पर नहीं होने के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

 

पंचायत समिति सदस्य ने यह भी जानकारी दी कि आज ग्रामीणों की ओर से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपा गया है, जिसमें नाले की अविलंब सफाई कराने और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले के जाम रहने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर नाला साफ कराने और सड़क पर फैल रहे गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *