नवगछिया । गढ़या गांव में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। गदैया निवासी रोहित कुमार के बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 33 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित रोहित कुमार न्याय की गुहार लगाने साइबर थाना नवगछिया पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें कथित रूप से निराशा हाथ लगी।
पीड़ित रोहित कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसमें खुद को बैंक कर्मी बताते हुए खाते से संबंधित जानकारी मांगी गई। अनजाने में कुछ जानकारी साझा करने के बाद उनके खाते से 33 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब उन्हें खाते से पैसे कटने का मैसेज मिला, तब ठगी का एहसास हुआ।
रोहित कुमार का आरोप है कि वह साइबर थाना नवगछिया में आवेदन देने पहुंचे, लेकिन थाना कर्मियों ने उनका आवेदन लेने से इनकार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि आवेदन नहीं लिए जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और न्याय की उम्मीद टूटती नजर आ रही है।
इधर, इस मामले ने साइबर अपराधों को लेकर आम लोगों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को ऐसे मामलों में तत्परता दिखानी चाहिए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।
