नवगछिया महिला थाना में एक विवाहिता ने आवेदन देकर अपने पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के समय उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान स्वरूप एक लाख रुपये नकद के साथ घरेलू उपयोग के सामान भी दिए थे।
पीड़िता के अनुसार, शादी के शुरुआती कुछ महीने सामान्य रहे, लेकिन जब काफी समय बीत जाने के बाद भी उसे संतान नहीं हुई तो ससुराल पक्ष के लोग ताने देने लगे। शुरुआत में यह ताने मानसिक दबाव तक सीमित थे, लेकिन धीरे-धीरे यह मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना में बदल गया। महिला का आरोप है कि पति और अन्य ससुराल वालों ने उस पर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई।
पीड़िता ने बताया कि कई बार समझाने-बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर उसने महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की
