नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक और गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा में वर्षों से बाढ़ और कटाव की मार झेल रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे मंत्रालय ने कटरिया–बटेश्वर (विक्रमशिला) रेल पुल एवं रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए गंगा नदी के संरक्षण कार्यों हेतु लगभग 200 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति देते हुए इसकी निविदा जारी कर दी है। इस योजना के तहत गाइड बांध और एप्रन का निर्माण किया जाएगा, जिससे रेलवे ट्रैक के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी बाढ़ और कटाव से सुरक्षा मिलेगी।


कटरिया से विक्रमशिला-बटेश्वर को जोड़ने वाले निर्माणाधीन रेल पुल के साथ रेलवे लाइन को सुरक्षित रखने के लिए करीब 10 किलोमीटर लंबा गाइड बांध बनाया जाएगा। यह गाइड बांध कुरसेला सेतु से ज्ञानी दास टोला तक निर्मित होगा। गंगा और कोसी नदी की संयुक्त बाढ़ व कटाव से यह पूरा क्षेत्र हर वर्ष गंभीर रूप से प्रभावित होता रहा है। पिछले एक दशक से तिनटंगा दियारा और आसपास के गांवों के लोग लगातार कटाव, भूमि क्षरण और विस्थापन की समस्या से जूझ रहे हैं।
गाइड बांध के निर्माण से दियारा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे की ओर से इस कार्य की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण विकास कुमार मंडल, राजेश मंडल, सागर शाह और मनोज मंडल का कहना है कि गाइड बांध और तटबंध के निर्माण से न केवल बाढ़ और कटाव से सुरक्षा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में स्थायित्व और विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे।


उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव ने हाल ही में निरीक्षण के दौरान इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ से कुरसेला पुल तक तटबंध निर्माण की संभावना भी जताई थी। इससे भविष्य में क्षेत्र को और अधिक सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।


कटारिया–विक्रमशिला गंगा नदी पर बन रहे रेल पुल का निर्माण कार्य लगभग 2549 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत करीब 26 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, जबकि पुल की कुल लंबाई लगभग 2.44 किलोमीटर है। यह रेलवे लाइन दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए न सिर्फ आवागमन का नया साधन बनेगी, बल्कि इलाके को एक नई पहचान भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *