नवगछिया। महिला थाना में सोमवार को प्रेम प्रसंग से जुड़े एक विवाद का अनोखा और सौहार्दपूर्ण समाधान देखने को मिला। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से थाना परिसर में ही मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह संपन्न कराया गया। इस पूरे घटनाक्रम में महिला थाना पुलिस की सक्रिय, संवेदनशील और सकारात्मक भूमिका रही, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।


मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। एक युवती नवगछिया महिला थाना पहुंची और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। युवती का आरोप था कि युवक से प्रेम संबंध के बाद शादी का आश्वासन दिया गया, लेकिन बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक पक्ष को थाना बुलाया।


थाना परिसर में दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बाद कुछ समय के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा का माहौल बना रहा। भावनात्मक बहस और पारिवारिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि महिला थानाध्यक्ष ने संयम, सूझबूझ और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया और संवाद के जरिए विवाद सुलझाने की पहल की।


जानकारी के अनुसार, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मो. मिन्हाज आलम और भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बलाहा की रहने वाली शहजादी खातून के बीच पहले से ही शादी की बातचीत दोनों परिवारों के स्तर पर तय हुई थी। बाद में दहेज को लेकर दोनों परिवारों के बीच मतभेद बढ़ गए, जिसके कारण रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। इसी दौरान युवक और युवती के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई और दोनों फेसबुक के माध्यम से भी एक-दूसरे के संपर्क में रहे।


दोनों बालिग थे, लेकिन पारिवारिक दबाव के कारण युवक शादी को लेकर टालमटोल करने लगा और अंततः शादी से इंकार कर दिया। युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसेलिंग की। लंबी बातचीत और समझाइश के बाद दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए।


इसके बाद युवक पक्ष के परिजन लक्ष्मीपुर गांव से एक मौलाना को महिला थाना बुलाकर लाए। थाना परिसर में ही गवाहों की मौजूदगी में मौलाना ने युवती से निकाह की अनुमति ली। अनुमति मिलने के पश्चात मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार युवक का निकाह पढ़ाया गया और विधिवत रूप से शादी संपन्न कराई गई।


महिला थाना परिसर में हुए इस निकाह को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। लोग महिला थाना पुलिस की भूमिका की सराहना कर रहे हैं, जिसने कानून के दायरे में रहकर एक जटिल पारिवारिक और सामाजिक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed