भागलपुर की चिकित्सा व्यवस्था पर एक बार फिर शर्मनाक सवाल खड़ा हो गया है। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का बेखौफ खेल एक गर्भवती महिला की जान लेकर सामने आया है।
आरोप है कि कहलगांव थाना क्षेत्र के एकचारी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गर्भ में पल रहा बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है।
मृतका की पहचान 31 वर्षीय स्वाति देवी के रूप में हुई है। स्वाति का ससुराल झारखंड के ठाकुरगंज मोतिया गांव में है। उसके पति रोशन साह मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिजनों का आरोप है कि बिना किसी डिग्री, योग्यता और आवश्यक संसाधनों के झोलाछाप डॉक्टर ने खतरनाक सर्जरी कर दी, जिससे स्वाति की जान चली गई। महिला की मौत के बाद आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने क्लिनिक के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। हंगामा शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों का नेटवर्क खुलेआम चल रहा है। प्रशासन की अनदेखी के कारण ऐसे फर्जी डॉक्टर यूट्यूब के सहारे इलाज और ऑपरेशन तक कर रहे हैं, जिससे आए दिन गरीब और भोले-भाले लोगों की जान जा रही है।
सवाल यह है कि आखिर कब तक ऐसे फर्जी इलाज से मौतें होती रहेंगी और कब प्रशासन इन झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करेगा। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
