कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सिवों गांव के पूरब ददरा–भभुआ सड़क के समीप स्थित नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ पाया गया। नहर में शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।
मृतक की पहचान सिवों गांव निवासी सरोज तिवारी उर्फ नचकु तिवारी के 26 वर्षीय पुत्र सुधाकर तिवारी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, सुधाकर शुक्रवार की शाम करीब सात बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह करीब दस बजे गांव के पूरब नहर में शव मिलने की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलते ही भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर भभुआ बीडीओ सतीश कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
इधर, मृतक के पिता सरोज तिवारी ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि शव की पहचान के दौरान सुधाकर के सिर में गंभीर चोट के निशान, नाक से खून निकलना और होंठ कटे हुए पाए गए, जिससे हत्या कर शव नहर में फेंके जाने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज कर हर पहलू से मामले की जांच की जा रही
