भागलपुर। पीरपैंती रेफरल अस्पताल में कार्यरत वैक्सीन कूरियर कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण पूरे प्रखंड में टीकाकरण व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। हड़ताल के चलते वैक्सीन की आपूर्ति हेल्थ सब सेंटरों तक नहीं हो पा रही है, जिससे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बाधित होने की स्थिति बन गई है।
हड़ताल का नेतृत्व कर रहे वैक्सीन कूरियर कर्मी महेश पासवान ने बताया कि पिछले छह माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन हर माह अगले महीने भुगतान का आश्वासन देकर उनसे काम करवाता रहा, लेकिन अब तक एक भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। कर्मियों का आरोप है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। न तो उन्हें महीने के 30 दिन नियमित काम दिया जाता है और न ही 30 दिनों की मजदूरी का भुगतान होता है।
हड़ताल में शामिल मो. नूर जमा आलम ने बताया कि वर्तमान में 10 किलोमीटर के अंदर वैक्सीन बॉक्स पहुंचाने पर मात्र 100 रुपये प्रतिदिन और 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 200 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है, जो मौजूदा महंगाई के दौर में बेहद कम है। उन्होंने कहा कि इतनी कम मजदूरी में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
कर्मियों ने बताया कि पीरपैंती प्रखंड में कुल 39 हेल्थ सब सेंटर (HSC) संचालित हैं, जहां हर महीने औसतन करीब 25 हजार लोगों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाए जाते हैं। ऐसे में वैक्सीन कूरियर कर्मियों की हड़ताल से हजारों लाभार्थियों को समय पर टीकाकरण नहीं मिल पाने की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसका सीधा असर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य लाभार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
कूरियर कर्मियों ने यह भी बताया कि वर्ष 2005 में कुल 15 वैक्सीन कूरियर कर्मियों की बहाली की गई थी। समय-समय पर मजदूरी बढ़ाने की घोषणा तो की गई, लेकिन बढ़ी हुई राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया। इसके साथ ही पहले का बकाया भुगतान भी लंबित है। कर्मियों की स्पष्ट मांग है कि उन्हें 30 दिन का नियमित कार्य, मजदूरी में वृद्धि और लंबित भुगतान अविलंब किया जाए, तभी वे हड़ताल समाप्त करेंगे।
वहीं इस मामले में प्रखंड अस्पताल प्रबंधक प्रणब कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल फंड उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में ही फंड नहीं आया है और जैसे ही फंड प्राप्त होगा, वैक्सीन कूरियर कर्मियों का भुगतान कर दिया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन में नूर जमा आलम, सियानंद यादव, दिनकर कुमार, हरेंद्र कुमार पांडे, धीरज पांडे, महेश दास, धीरज मिश्रा, अजय भगत, पवन मिश्र, राजेश प्रसाद वर्मा सहित सभी वैक्सीन कूरियर कर्मी शामिल रहे।
