बिहार में शराबबंदी है और सरकारी सेवकों ने शराब ना पीने की शपथ ले रखी है। पुलिस के ऊपर शराबबंदी को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है लेकिन बिहार पुलिस के एक थानेदार का वायरल वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में थानेदार साहब जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में सहरसा जिले के आदर्श सदर थाना के थानेदार जयशंकर प्रसाद नजर आ रहे हैं। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक डांसर के साथ तो वह बेहद आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं।
जाम से जाम टकराने का नजारा भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। शराब और शबाब वाला है। यह वीडियो जिले में पुलिस महकमे के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अपना बिहार झारखंड वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि तो नहीं करता लेकिन उसने वायरल वीडियो को लेकर थानेदार जयशंकर प्रसाद से बातचीत की है।
अपना बिहार झारखंड संवाददाता को जयशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर जब उनसे पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वह बेहद घबराए नजर आए बाद में उनके किसी परिचित ने संवाददाता को फोन कर मिलने की इच्छा भी जताई।
बताया जाता है कि मधुबनी टीओपी के तत्कालीन थानेदार जयशंकर के किस्से खूब चर्चा में है। जमीन के दलाल से शातिर अपराधी बना बिट्टू को जब जयशंकर का साथ मिला तो उसने व्यवसायी वर्ग को अपना निशाना बनाने लगा। थानेदार जयशंकर कुमार से मिलकर बिट्टू ने करोड़ों की जमीन लाखों में खरीदी। इसके अलावे इन दोनों ने मिलकर बनभाग के पास तीन प्लाॉट की खरीद बिक्री कर करोड़ो कमाए। थानेदार जयशंकर जब मधुबनी टीओपी में पोस्टेड थे तो आमलोग इन्हें जमीन के दलाल के रुप में जानते थे। किसी को जमीन बेचना होता था तो जयशंकर से ही संपर्क करते थे।