सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सनपुरा गोरिया टोला में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने एक ही परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिसमें परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

 

पीड़ित नाथन राम और उनकी पत्नी नीलम देवी ने बताया कि उनके घर की एक नाबालिग बच्ची घास लेने के लिए खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने बच्ची को गंदी नजर से देखना शुरू कर दिया और उस पर अश्लील टिप्पणी की। बच्ची के साथ हो रही इस हरकत का जब परिवार के बेटे ने विरोध किया तो आरोपी युवक आग-बबूला हो गया और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

पीड़ितों का आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक अपने परिजनों और समर्थकों के साथ लाठी-डंडे लेकर उनके घर पहुंच गया और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा। मारपीट के दौरान परिवार की बेटी के कान से खून निकलने लगा, जिससे उसकी हालत चिंताजनक हो गई। वहीं अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार ने सिमरी बख्तियारपुर थाना को जानकारी दी और सभी घायलों को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज जारी है।

 

पीड़ित परिवार का कहना है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आरोपी पक्ष पहले भी उनके साथ कई बार जबरदस्ती और मारपीट कर चुका है। दबंगों के डर से वे लंबे समय से चुप थे, लेकिन इस बार बच्ची के साथ हुई हरकत ने उन्हें आवाज उठाने पर मजबूर कर दिया। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के बयान के आधार पर उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed