बिहार के अरवल जिले से एक चौंकाने वाला और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को अपनी होने वाली साली से ही प्यार हो गया। दोनों ने सामाजिक परंपराओं और पारिवारिक बंधनों को दरकिनार करते हुए खरमास के दौरान भागकर शादी रचा ली। यह अनोखी प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

पूरा मामला अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, कुर्था थाना क्षेत्र के भतूबिगहा गांव निवासी आदित्य कुमार की शादी सबलकसराय गांव की एक युवती से अप्रैल माह में तय हुई थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे और रिश्तेदारी को लेकर बातचीत भी अंतिम दौर में थी। इसी बीच एक ऐसा मोड़ आया, जिसने पूरे मामले को चौंकाने वाला बना दिया।

 

बताया जा रहा है कि आदित्य कुमार का संपर्क होने वाली दुल्हन की छोटी बहन से हो गया। छोटी बहन उस समय जहानाबाद में रहकर पढ़ाई कर रही थी। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर प्यार में तब्दील हो गई। लगातार बातचीत और मुलाकातों के बाद दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।

 

हालांकि समाज और परंपराओं के चलते दोनों के लिए यह फैसला आसान नहीं था। इसके बावजूद प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी करने का निर्णय लिया। शनिवार को दोनों कुर्था थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के सामने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही।

 

इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों को कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर ले जाया गया। मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों की शादी संपन्न कराई गई। खास बात यह रही कि यह विवाह खरमास के दौरान हुआ, जिसे लेकर ग्रामीणों और आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

 

फिलहाल प्रेमी जोड़ा साथ रहने पर अड़ा हुआ है और अपनी शादी को सही ठहरा रहा है। वहीं, इस अनोखी शादी को लेकर दोनों परिवारों की प्रतिक्रिया को लेकर भी लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। अरवल जिले का यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *