भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नूरपुर हरिजन में चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर मिड-डे मील योजना के लिए रखा गया 10 बोरी चावल चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि ठंड के कारण विद्यालय बंद था, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब विद्यालय सचिव के पति ने प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह को फोन कर बताया कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक जब विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे मिड-डे मील के 10 बोरी चावल गायब हैं।
प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चोरी किए गए चावल बच्चों के मध्यान्ह भोजन योजना के लिए रखे गए थे। इस घटना से विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया है। बच्चों के पोषण से जुड़ी योजना में इस तरह की चोरी को लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रधानाध्यापक ने मधुसूदनपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस चोरी की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा हो सकती हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
