भागलपुर में नववर्ष 2026 के अवसर पर कला केंद्र परिसर में भव्य सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया। 1 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में सीनियर और जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे परिसर में उल्लास, उमंग और नए साल के स्वागत का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत खेल प्रतियोगिताओं से हुई, जिसमें 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता प्रमुख रही। सीनियर बालक वर्ग में तेजस कुमार ने प्रथम, आनंद कुमार ने द्वितीय और सत्यम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग में निशा कुमारी ने प्रथम, अदिति कुमारी ने द्वितीय तथा शांभवी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
जूनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर बालक वर्ग में आदर्श राय प्रथम, शुभम श्री द्वितीय और श्रेयांश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में सौम्या मिश्रा ने प्रथम, काजल कुमारी ने द्वितीय तथा संध्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ट्रैक जज के रूप में विजयलक्ष्मी, एम.एम. खान, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, सुमित और राजेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके बाद देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सीनियर ग्रुप में प्रथमेश झा ने प्रथम, शांभवी झा ने द्वितीय और सौम्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में डांस वर्मा प्रथम, अनु श्री द्वितीय और अरुण कश्यप तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र गुप्ता एवं प्रोफेसर योगेंद्र ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरण प्रोफेसर फारूक अली द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विविध संस्कृतियों का देश है और सांस्कृतिक समरसता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। कार्यक्रम का सफल संयोजन महबूब आलम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने प्रस्तुत किया।
