भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत तेतरी गांव के लिए यह गर्व और गौरव का क्षण है। गांव के होनहार बेटे आदित्य आनंद ने UPSC द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा CDS-1 2025 में ऑल इंडिया रैंक 225 हासिल कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना साकार कर लिया है। आदित्य आनंद, शशि भूषण चौधरी के पुत्र हैं, जो पशुपालन विभाग नवगछिया से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी माता ममता देवी गृहिणी हैं।
आदित्य आनंद की शुरुआती पढ़ाई बचपन में ननिहाल बिहार के बेगूसराय जिले के बिहट में हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा लगातार मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ाई। उन्होंने 10वीं की पढ़ाई DAV पब्लिक स्कूल, एचएफसी बरौनी से वर्ष 2017-18 में पूरी की। 12वीं की शिक्षा सेंट पॉल स्कूल, तेघड़ा से वर्ष 2019-20 में हासिल की। इसके बाद उन्होंने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई 2020 से 2023 के बीच पूरी की।
आदित्य आनंद की सफलता की कहानी आसान नहीं रही। उन्होंने UPSC CDS परीक्षा को कुल चार बार प्रयास किया। शुरुआती तीन प्रयासों में वह लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद अंतिम मेरिट सूची में स्थान नहीं बना पाए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आत्मविश्वास के साथ सेल्फ स्टडी के जरिए अपनी तैयारी जारी रखी। चौथे प्रयास में उन्होंने CDS-1 2025 की लिखित परीक्षा पास की और प्रयागराज के 14 SSB से पांच दिनों तक चलने वाले कठिन साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की। इसके बाद मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आखिरकार मेरिट लिस्ट में AIR 225 के साथ उनका नाम दर्ज हुआ।
UPSC द्वारा आयोजित CDS परीक्षा के तहत पहले लिखित परीक्षा, फिर SSB इंटरव्यू, मेडिकल और अंत में मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया होती है, जो लगभग एक साल लंबी और बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाती है। इस कठिन सफर को पार कर आदित्य आनंद ने लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा किया है।
आदित्य की इस उपलब्धि से परिवार, गांव और पूरे भागलपुर जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय लोग इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
