भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित बिस्कोमान भवन में नाले का पानी प्रवेश करने से गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस जलजमाव के कारण बिस्कोमान परिसर पूरी तरह प्रभावित हो गया है, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब पांच महीनों से नाले की नियमित सफाई नहीं कराई गई है, जिसके चलते बरसात और गंदे पानी का बहाव सीधे बिस्कोमान परिसर में प्रवेश कर गया।

 

इस संबंध में बिस्कोमान के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने के कारण लगातार पानी परिसर में भरता चला गया। जलजमाव की स्थिति इतनी खराब हो गई कि खाद और बीज के भंडारण तथा उनकी ढुलाई में भारी दिक्कतें आने लगीं। किसानों को खाद-बीज लेने में कठिनाई हो रही है, वहीं गोदाम से खाद-बीज उतारने का कार्य भी लगभग ठप हो गया है।

 

प्रबंधक के अनुसार जलजमाव की वजह से लगभग 500 से अधिक डीएपी, एपीएस सहित अन्य खाद के बोरे खराब हो चुके हैं। इससे विभाग को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। खराब हुए खाद-बीज के कारण किसानों को समय पर उर्वरक नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी खेती प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। खासकर रबी फसलों की तैयारी कर रहे किसानों में इसको लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।

 

स्थानीय लोगों और बिस्कोमान प्रबंधन का आरोप है कि इस समस्या की जानकारी नगर परिषद के सभापति राज कुमार गुड्डू और कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नाले की सफाई नहीं होने और समस्या की अनदेखी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

 

किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही नाले की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में और अधिक खाद-बीज बर्बाद होंगे, जिसका सीधा असर खेती और किसानों की आय पर पड़ेगा। फिलहाल बिस्कोमान परिसर में जलजमाव बना हुआ है और किसान प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *