भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत शाहाबाद मुंशी पट्टी गांव में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदर्श क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अपने 30वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और क्षेत्र में शैक्षणिक जागरूकता व बौद्धिक विकास का प्रमुख मंच बन चुकी है। प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल एवं सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने आयोजकों को लगातार 30 वर्षों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराने के लिए बधाई दी।
आदर्श क्विज प्रतियोगिता में कक्षा पाँचवीं से लेकर सीनियर वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी के दौरान सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, समसामयिक विषयों और बौद्धिक क्षमता से जुड़े सवाल पूछे गए, जिनका प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजन प्रभारी अमित कुमार एवं श्रवण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को मंच देना है। कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्णा कुमार शर्मा ने किया, जबकि मंचासीन अतिथियों में सिकन्दर पासवान, पूर्व नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति प्रत्याशी जवाहरलाल मंडल, पूर्व विधायक प्रत्याशी सह भाजपा नेता रवि कुमार सुमन उर्फ अरुण मंडल, नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, दिवाकर मंडल, अरविंद प्रसाद मुखिया, संतोष कुमार, संस्थापक अरविंद प्रसाद मंडल तथा अधिवक्ता रविन्द्र प्रसाद साह शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा को समाज की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। आयोजन को सफल बनाने में दर्जनों कार्यकर्ताओं, शिक्षकों तथा स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।
