भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर दियारा में 24 दिसंबर को हुए अभिषेक हत्याकांड का भागलपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा भागलपुर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से किया। उन्होंने बताया कि हत्या की साजिश मृतक के मामा संतोष ने रची थी, जिसके इशारे पर अभिषेक की गोली मारकर हत्या की गई।

 

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक अभिषेक कुमार की गर्लफ्रेंड मेघा का उसके मामा संतोष के साथ अवैध संबंध था। जब इस रिश्ते की जानकारी अभिषेक को हुई तो उसने मामा संतोष को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर संतोष ने अभिषेक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और दो लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी दी।

 

पुलिस के अनुसार साजिश के तहत 24 दिसंबर 2025 को राघोपुर दियारा में अभिषेक कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद मृतक के पिता तारणी दास के बयान पर नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।

 

एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मानवीय सूचना के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया, जिसके बाद पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रितिक कुमार उर्फ रितेश, रवि कुमार मंडल, आयुष प्रताप और सतीश कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी नाथनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं।

 

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, जिंदा कारतूस, खून से सने कपड़े, मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने हत्या की साजिश और उसमें अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।

 

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य साजिशकर्ता संतोष के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *