भागलपुर जिले के नवगछिया में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। नवगछिया पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 201.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में गांजा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

 

यह कार्रवाई नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन के जरिए भारी मात्रा में गांजा नवगछिया की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया।

 

विशेष टीम ने कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा चौक के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। तभी एक स्कॉर्पियो वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर छिपाकर रखे गए गांजा के बड़े-बड़े पैकेट बरामद किए गए। जांच में कुल 201.6 किलोग्राम गांजा मिलने से पुलिस भी हैरान रह गई।

 

मौके से पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार खगड़िया जिले के निवासी संतोष कुमार और वाहन चालक मधेपुरा जिले के निवासी मंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गांजा की खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन सा बड़ा गिरोह सक्रिय है।

 

नवगछिया पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *