भागलपुर। बिहार सरकार की खेल सह आईटी मंत्री श्रेयसी सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में भागलपुर दौरे के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए शादी से जुड़े सवाल पर उन्होंनेशादी के सवाल पर श्रेयसी सिंह का बेबाक जवाब, जिस सहज और आत्मविश्वास भरे अंदाज में जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री का यह बयान न सिर्फ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना, बल्कि उनकी सादगी और स्पष्ट सोच को भी दर्शाता है।
करीब 38 वर्षीय श्रेयसी सिंह बिहार सरकार में पहली बार मंत्री बनी हैं। खेल जगत से राजनीति में कदम रखने वाली श्रेयसी सिंह ने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। मंत्री बनने के बाद अब लोग उनके निजी जीवन, खासकर शादी को लेकर सवाल पूछने लगे हैं। भागलपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जब कभी योग्य लड़का मिलेगा, तो शादी कर ली जाएगी और मीडिया को भी न्योता दिया जाएगा।”
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान बिहार के खेल, युवाओं और राज्य के समग्र विकास पर केंद्रित है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक रूप से शादी सभी को करनी होती है और इसमें कोई समस्या नहीं है। जब भी शादी होगी, इसकी जानकारी सबको समय पर दी जाएगी। उनके इस संतुलित और सकारात्मक जवाब को लोग खूब सराह रहे हैं।
मीडिया बातचीत के दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई अहम घोषणाएं भी कीं। उन्होंने बताया कि भागलपुर में जल्द ही ओलंपिक स्तर की बैडमिंटन अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इस अकादमी के बनने से स्थानीय प्रतिभाओं के साथ-साथ राज्य स्तर के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी, जिससे बिहार खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।
इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बांका जिले के ओढ़नी डेम में इंटरनेशनल लेवल का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करना और बिहार को वाटर स्पोर्ट्स के नक्शे पर मजबूत पहचान दिलाना है।
कुल मिलाकर, शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं श्रेयसी सिंह ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनका प्राथमिक लक्ष्य बिहार के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं देना और राज्य के खेल विकास को नई दिशा देना है।

