सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटुआहा वार्ड संख्या 24 में आज दोपहर हथियार के बल पर दहशत फैलाते हुए लूटपाट की घटना सामने आई है। आरोप है कि बगल के ही निवासी एवं पूर्व मुखिया गोपाल यादव के पुत्र राजा यादव हथियार लेकर किराना व्यवसायी दुर्गा ठाकुर की दुकान पर पहुंचे और जबरन लूटपाट करने लगे।
पीड़ित दुकानदार के अनुसार आरोपी ने यह कहते हुए धमकी दी कि “मेरा कुत्ता चोरी कर लिया गया है, वापस करो नहीं तो गोली मार देंगे।” इसके बाद आरोपी ने दुकान से करीब 4,500 रुपये नकद निकाल लिए। घटना के दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो पास-पड़ोस के लोगों द्वारा बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस टीम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित दुकानदार ने सदर थाना अध्यक्ष को इस संबंध में लिखित शिकायत भी सौंपी है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
