भागलपुर। शहर के आनंद उत्सव पैलेस में वेब मीडिया समागम के सातवें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन सत्र आज भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मीडिया जगत से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकार, वेब मीडिया प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह में डिजिटल पत्रकारिता के बढ़ते प्रभाव, उसकी जिम्मेदारियों और भविष्य की दिशा पर गंभीर विमर्श हुआ।

 

उद्घाटन सत्र का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, बीजेपी बिहार मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर, भागलपुर के नगर विधायक रोहित पांडे, वेब मीडिया जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, न्यूज़ 18 के एडिटर-इन-चीफ मनोज मल्याणी, न्यूज़ 18 के बिहार संपादक बृजमोहन सिंह, वेब मीडिया एसोसिएशन नेशनल के एग्जीक्यूटिव मेंबर विजय सिन्हा और कुमार आदित्य तथा वेब मीडिया संगठन के भागलपुर जिला अध्यक्ष श्यामानंद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि डिजिटल पत्रकारिता आज लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण और पारदर्शिता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वेब मीडिया ने आम जनता की आवाज को मंच दिया है और जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने वेब पत्रकारों से जिम्मेदार और तथ्यपरक पत्रकारिता करने का आह्वान किया।

 

बीजेपी बिहार मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि बदलते समय के साथ मीडिया का स्वरूप बदला है, लेकिन पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सत्य और समाजहित बना रहना चाहिए। वहीं नगर विधायक रोहित पांडे ने वेब मीडिया को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की सराहना की।

 

कार्यक्रम में न्यूज़ 18 के वरिष्ठ संपादकों ने भी अपने विचार साझा किए और वेब मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों, विश्वसनीयता और कंटेंट की गुणवत्ता पर जोर दिया। वेब मीडिया जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने संगठन की सात वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

 

आयोजन समिति के अनुसार, वेब मीडिया समागम के सातवें स्थापना दिवस समारोह का समापन कल विभिन्न तकनीकी सत्रों, परिचर्चाओं और सम्मान समारोह के साथ किया जाएगा, जिसमें देशभर से आए वेब मीडिया प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *