भागलपुर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मां आनंदी संस्थान की ओर से जरूरतमंदों के लिए सराहनीय पहल की गई। शनिवार को सैनडिस्क कंपाउंड स्थित एरोबिक्स स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और पुरुषों के बीच गर्म कपड़ों के साथ-साथ कंबलों का वितरण किया गया। इस मानवीय पहल से ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग पहुंचे, जहां उन्हें नए और उपयोग में लाए जा चुके, लेकिन साफ-सुथरे और उपयोगी गर्म कपड़े दिए गए। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए गए। जैसे ही लोगों को कंबल और गर्म कपड़े मिले, उनके चेहरों पर खुशी और सुकून साफ झलकने लगा। कई बुजुर्गों और महिलाओं ने संस्था के इस प्रयास की खुलकर सराहना की।
मौके पर मौजूद मां आनंदी संस्थान की संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा कि पूरे बिहार सहित भागलपुर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर और बेघर लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने गर्म कपड़े और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि मां आनंदी संस्थान का उद्देश्य केवल सहायता करना ही नहीं, बल्कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक संवेदनशीलता और सहयोग का भाव पहुंचाना है।
प्रिया सोनी ने आगे कहा कि संस्था समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करती रही है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आकर ऐसे मानवीय कार्यों में सहयोग करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने मां आनंदी संस्थान को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद भी प्रदान किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और इंसानियत की भावना मजबूत होती है।
