भागलपुर। भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्यालापुर–सरकंडा रोड पर चल रहे सड़क ढलाई कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आई है। क्षेत्रीय विधायक मुरारी पासवान ने सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया, जिसमें निर्माण की गुणवत्ता और मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। यह सड़क निर्माण कार्य मदर इंडिया कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।

 

निरीक्षण के दौरान विधायक ने सड़क की मोटाई, इस्तेमाल की जा रही सामग्री और तकनीकी मानकों की बारीकी से जांच की। मौके पर यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि सड़क ढलाई में मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है और कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सड़क की सतह असमान पाई गई, वहीं ढलाई की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं थी। इन खामियों को देखकर विधायक मुरारी पासवान ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

 

विधायक ने मौके पर ही मदर इंडिया कंपनी के प्रबंधक से फोन पर बात कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से हो रहे विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्य में शीघ्र सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी।

 

मुरारी पासवान ने कहा कि क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ सड़क मिलना उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले को वे विधानसभा में उठाएंगे और सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे। विधायक ने दो टूक कहा कि विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और लापरवाही को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके हस्तक्षेप से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *