नवगछिया । थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव निवासी मिथुन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मिथुन कुमार किसी कार्य से बाइक से जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सड़क से उठाया और तत्काल इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार युवक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज की आवश्यकता बताते हुए उसे भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
