कदवा थाना की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 200 किलो गांजा के साथ दो अंतरजिला तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलवारा निवासी संतोष कुमार तथा मधेपुरा जिले के फुलोत निवासी मंटू सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कदवा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मधेपुरा जिले से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक स्कॉर्पियो वाहन बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के रास्ते नवगछिया की ओर जाने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी और थाना चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान शुरू कराया।


वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गश्ती वाहन की सहायता से पीछा कर कुछ ही दूरी पर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छुपाकर रखा गया करीब 200 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस ने गांजा और स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में कदवा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें दोनों गिरफ्तार तस्करों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपितों से पूछताछ कर गांजा तस्करी के नेटवर्क, सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है।


घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार कदवा थाना पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की। एसपी ने पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *