भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड में प्रस्तावित अडानी पावर प्लांट (विद्युत ताप गृह) के निर्माण को लेकर अडानी फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरिनकोल पंचायत अंतर्गत पहाड़िया टोला स्थित आदिवासी बस्ती में सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया तथा लगभग 500 जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और ठंड के मौसम में राहत पहुंचाना रहा।

 

कार्यक्रम में पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान, हरिनकोल पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, भाजपा नेता ऋषिकेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष हरेराम शर्मा एवं सरपंच वरुण गोस्वामी ने संयुक्त रूप से सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने आदिवासी बस्ती के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कंबल प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल का स्वागत किया।

 

इस अवसर पर विधायक मुरारी पासवान ने कहा कि पहाड़िया टोला आदिवासी बस्ती में अडानी फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित सोलर स्ट्रीट लाइट लोकार्पण एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना से क्षेत्र में रात्रि के समय आवागमन सुगम होगा, साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं ठंड के मौसम में जरूरतमंद परिवारों को कंबल मिलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।

 

विधायक ने अडानी फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए जा रहे ऐसे कार्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम क्षेत्र में जारी रहेंगे।

 

कार्यक्रम के दौरान अडानी पावर प्लांट एवं अडानी फाउंडेशन के अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्थानीय लोगों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *