भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एनएच-31 से भवानीपुर गांव जाने वाली सड़क पर हुई, जहां बदमाशों ने युवक को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मृतक की पहचान भवानीपुर गांव निवासी जवाहर यादव के 21 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव के रूप में हुई है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिंटू यादव को चार गोलियां मारी गईं, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिंटू को आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

 

परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पूर्व गांव के ही चंदेश्वरी यादव के परिवार से भैंस चराने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना भी हुई थी। उसी मामले में मृतक के पिता जवाहर यादव फिलहाल जेल में बंद हैं। परिजनों का आरोप है कि इसी पुराने विवाद को लेकर पिंटू की हत्या की गई है।

 

मृतक के चचेरे भाई सुमित कुमार ने बताया कि पिंटू गुरुवार की सुबह दियारा क्षेत्र में गेहूं की फसल की पटवन के लिए छड़की बनाने गया था। शाम को काम खत्म कर वह बस से उतरकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पूसो यादव के बासा के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी।

 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी चिंकू कुमार ने बताया कि वह पिंटू के साथ ही था। आरोप है कि गांव के ही संजय यादव, बूटो यादव, विभाष यादव, अलख यादव सहित अन्य लोगों ने एकजुट होकर सामने से फायरिंग की।

 

पिंटू यादव दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। वह खेती-बाड़ी और पशुपालन कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसका छोटा भाई इंटरमीडिएट का छात्र है, जबकि बहन रुपम कुमारी है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

वहीं नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला पुराने आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जांच में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आई है। सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *