भागलपुर के प्रसिद्ध बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के पावन प्रांगण में सनातन संस्कृति को सशक्त और संरक्षित करने के उद्देश्य से तुलसी पूजन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता की और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान शिव एवं बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने तुलसी माता का पूजन कर सनातन परंपराओं का पालन किया, वहीं सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जैसे ही एक साथ हनुमान चालीसा के स्वर गूंजे, पूरा मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया। भक्तों ने इसे आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव बताया।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में लोग धीरे-धीरे अपनी भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक नहीं होगा, तब तक सनातन धर्म की रक्षा और संरक्षण संभव नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने धार्मिक और सांस्कृतिक दायित्वों को समझें और सनातन परंपराओं से जुड़ें।
वाल्मीकि सिंह ने शहरवासियों से आग्रह किया कि आने वाले नव वर्ष के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करें और सनातन संस्कृति को सुदृढ़ एवं जीवंत बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अजय भारती, विनोद कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, विशाल कुमार, मृत्युंजय राय, हर्षराज बैंकर्स, राकेश कुमार, अभिषेक पांडे, लक्ष्मण सहित अनेक श्रद्धालु भक्तों ने सक्रिय सहयोग किया।
समारोह के अंत में भक्तों ने एक-दूसरे के साथ धार्मिक विचार साझा किए और प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में अनुशासन और शांति बनी रही। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही, ताकि सनातन संस्कृति को नई पीढ़ी तक मजबूत रूप में पहुंचाया जा सके।
