बिहपुर थाना क्षेत्र में उधार सामान नहीं देने को लेकर हुए विवाद में महिला दुकानदार के पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर झंडापुर निवासी अनिल कुमार पहाड़ी ने बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित का आरोप है कि इस मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।


पीड़ित अनिल कुमार पहाड़ी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी संजू देवी चोरहर ढाला के पास एक किराना दुकान चलाती हैं। बीते दिनों गांव का ही सुमन कुमार दुकान पर पहुंचा और कुछ सामान खरीदा। सामान लेने के बाद उसने पैसे तुरंत न देकर बाद में देने की बात कही। इस पर संजू देवी ने उधार सामान देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर सुमन कुमार और संजू देवी के बीच कहासुनी शुरू हो गई।


विवाद की जानकारी मिलने पर अनिल कुमार पहाड़ी मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच मामला शांत कराने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी दौरान सुमन कुमार ने अचानक लाठी से अनिल कुमार पहाड़ी के सिर पर जोरदार वार कर दिया। लाठी लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


स्थानीय लोगों की मदद से घायल अनिल कुमार पहाड़ी को उनकी पत्नी और भाई बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। बिहपुर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *