नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। NH-31 स्थित टावर चौक के पास अपराधियों ने सरेआम 21 वर्षीय युवक पिंटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पिंटू कुमार, पिता जवाहर यादव, भवानीपुर गांव का रहने वाला था।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, पिंटू कुमार दियारा क्षेत्र में अपने खेत में खाद छिड़काव का कार्य पूरा कर पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे अपराधियों ने टावर चौक के पास उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने पिंटू के सिर में चार गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी फरार हो गए।


परिजनों ने बताया कि पिंटू दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। उसकी एक बड़ी बहन है, जबकि छोटा भाई सिंटू कुमार बाहर रहकर रोजी-रोटी कमाता है। मृतक के पिता जवाहर यादव दो महीने पहले पड़ोसी चंदेश्वरी यादव के बेटे संजय यादव से भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में जेल में बंद हैं। इसी पुराने विवाद और पारिवारिक रंजिश को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है।


घटना स्थल से परिजनों ने चार खोखा बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना मिलते ही रंगरा थाना और नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और पुराने विवादों की कड़ी से मामले को जोड़कर जांच कर रही है।


NH-31 जैसे व्यस्त मार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में भय और दहशत का माहौल है। पुलिस ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *