खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से है, जहां अपराधियों ने एक भाजपा नेता की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट स्थित शादीपुर गांव की है, जहां बुधवार देर शाम बदमाशों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी को निशाना बनाया।

 

मृतक की पहचान करीब 24 वर्षीय रूपक सहनी के रूप में हुई है। वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे और बूथ अध्यक्ष के साथ-साथ शादीपुर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके थे। रूपक सहनी अपने भाई दीपक सहनी के साथ लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे। उनके भाई दीपक सहनी भाजपा जिला आईटी सेल के संयोजक बताए जा रहे हैं।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की देर शाम रूपक सहनी मंदिर के पास स्थित एक दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान 3 से 4 की संख्या में हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई गोलियां लगने से रूपक सहनी गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े, जबकि अपराधी फायरिंग के बाद पैदल ही मौके से फरार हो गए।

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल रूपक सहनी को खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, रूपक को शरीर में कई गोलियां लगी थीं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।

 

घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस मामले में पहले भी दो पक्षों के बीच थाने में आवेदन दिया गया था और पुरानी रंजिश सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जो हत्या के कारणों और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। भाजपा नेताओं ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *