भागलपुर नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिट्टा गांव में फसल चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में तीन से चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एक पक्ष की भैंस दूसरे पक्ष के खेत में घुस गई और फसल को नुकसान पहुंचाने लगी। खेत मालिक ने जब इसका विरोध किया तो पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया। झड़प के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस लगातार मौके पर कैंप कर रही है ताकि किसी भी तरह की दोबारा अप्रिय घटना को रोका जा सके।
घटना के बाद स्थिति और बिगड़ गई जब मारपीट से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के खेत में पहुंचकर वहां रखी फसलों में आग लगा दी। हालांकि, गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग लगने की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था।
इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि फसल चराने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है और फिलहाल गांव की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और दोषियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।
