खबर बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड से है, जहां प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कहलगांव के बंशीपुर पंचायत स्थित शिव मंदिर के निकट बिहार सरकार की भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों कच्चे और पक्के मकानों को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया। इस कार्रवाई का नेतृत्व अंचलाधिकारी सुप्रिया ने किया।

 

प्रशासन की इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। लोग पूरे अभियान को देखने के लिए आसपास के इलाकों से भी पहुंचते नजर आए। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे।

 

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का यह अभियान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था और उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो मजबूरी में प्रशासन को बुलडोजर की कार्रवाई करनी पड़ी।

 

बुलडोजर की मदद से सरकारी जमीन पर बने कच्चे और पक्के निर्माण को हटाया गया। इस दौरान प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती, ताकि किसी को चोट न पहुंचे और स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। कार्रवाई के दौरान अंचलाधिकारी सुप्रिया लगातार मौके पर मौजूद रहीं और पूरे अभियान की निगरानी करती रहीं।

 

मौके पर दंडाधिकारी नीतिश शर्मा के साथ-साथ जिला एवं स्थानीय पुलिस बल के कई अधिकारी और जवान भी तैनात थे। पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित रखा, जिससे किसी तरह का विरोध या अव्यवस्था न हो सके।

 

प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोगों में सरकारी जमीन के संरक्षण को लेकर जागरूकता भी देखने को मिल रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *