खबर बिहार के सहरसा जिले से है, जहां नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहरसा सदर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में शामिल दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सदर थाना पुलिस गश्ती पर थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में कोडिन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल सत्यापन किया और चिन्हित स्थान पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी लोगों की तलाशी लेने पर मौके से कुल 30.60 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया, जिसे अवैध रूप से बेचने की तैयारी की जा रही थी।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋषि कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य आरोपी विधि विरुद्ध बालक पाए गए, जिन्हें नियमानुसार निरुद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले में सदर थाना कांड संख्या 408/2025 दर्ज की गई है और बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सहरसा पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *