सहरसा जिले के चिडैया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जमीन विवाद को लेकर बाप और बेटे की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक 74 वर्षीय बुजुर्ग और उनके बेटे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिससे कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना कोशी तटबंध के भीतर चिडैया थाना क्षेत्र के बभन टोली की है। पीड़ितों की पहचान 74 वर्षीय बालदेव पोद्दार और उनके 42 वर्षीय बेटे माधव पोद्दार के रूप में हुई है। मारपीट की इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए खगड़िया जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
पीड़ित बालदेव पोद्दार ने चिडैया थाना और सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे खगड़िया जिले के रहने वाले भू-माफिया वशिष्ठ सिंह उर्फ वशिष्ठ महतो उनकी करीब दो एकड़ जमीन पर जबरन पिलर गाड़कर चारदीवारी करवा रहे थे। जब वे जमीन के वास्तविक मालिक होने के नाते अपने बेटे और घर की महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया, तो आरोप है कि वशिष्ठ सिंह और उसके बेटे ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से खदेड़ते हुए बेरहमी से पीटा। इस दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई, हालांकि किसी तरह वे जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे। घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो और पीड़ितों के आवेदन के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
