भागलपुर में नववर्ष के आगमन से पहले एक बार फिर शराब तस्करों की गतिविधियां तेज होती नजर आ रही हैं। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद सूबे के तमाम शराब कारोबारी नए साल से पहले अवैध शराब का स्टॉक इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र से शराब तस्करी का एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक टेंपू के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, 112 नंबर पर पुलिस को एक टेंपू में अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही 112 की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान की ओर रवाना हुई। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही टेंपू चालक और उसमें सवार शराब तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद मामले की सूचना लोदीपुर थाना पुलिस को दी गई।
लोदीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब संदिग्ध टेंपू की तलाशी ली तो सभी चौंक गए। टेंपू के तहखाने में बेहद चालाकी से विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। तलाशी के दौरान Royal Stag ब्रांड की 3.75 एमएल की कुल 129 बोतलें बरामद की गईं। शराब को इस तरह छुपाया गया था कि पहली नजर में किसी को शक न हो, लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों की यह कोशिश नाकाम हो गई।
इस संबंध में लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि तहखाने वाले टेंपू से कुल 85.875 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार चालक और तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।
नववर्ष के मौके पर शराब की मांग बढ़ने को देखते हुए तस्कर लगातार नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि शराब तस्कर चाहे जितनी भी चालाकी दिखाएं, कानून के हाथ लंबे हैं और पुलिस की नजर से बच पाना आसान नहीं है।
