गोपालपुर थाना की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुख्यात छोटू यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य रंजन यादव उर्फ रंजा को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी रंजन यादव अपने घर में अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद गोपालपुर थाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लतराही पंचायत अंतर्गत रंजन यादव के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रंजन को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार रंजन यादव का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन रहा है। उसके खिलाफ गोपालपुर, नवगछिया, रंगरा, इस्माइलपुर और बिहपुर थाना समेत कई थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के अनेक मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि नवगछिया पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *