भागलपुर में जारी शीतलहर के बीच अब घने कोहरे और धुंध का असर रेलवे परिचालन पर साफ तौर पर नजर आने लगा है। भागलपुर समेत पूरे क्षेत्र में मौसम की बिगड़ती स्थिति के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दूसरे राज्यों और प्रदेशों से आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों के लेट होने से सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है, जिन्हें ठंड के बीच प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह और देर रात के समय कोहरा और धुंध और भी घनी हो जा रही है, जिससे प्लेटफॉर्म पर ठिठुरन बढ़ गई है। इस स्थिति में बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई यात्री ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए, वहीं कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर घूमते हुए समय काटते दिखे।
यात्रियों का कहना है कि लगातार पड़ रही धुंध और कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार बेहद धीमी कर दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेनों की गति सीमित कर दी है, जिसके कारण ट्रेनें रेंगते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर ट्रेनों की समय-सारणी पर पड़ रहा है और कई ट्रेनें 3 से 6 घंटे तक देरी से पहुंच रही हैं।
कुछ यात्रियों ने बताया कि समय पर जानकारी न मिलने से उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। ट्रेन लेट होने की सूचना मिलने के बावजूद सही समय का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे इंतजार और लंबा हो जाता है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ठंड के मौसम में बेहतर इंतजाम और समय पर सूचना देने की मांग की है।
मौसम विभाग के अनुसार यदि आने वाले दिनों में भी कोहरा और शीतलहर का यही हाल रहा, तो रेल परिचालन पर इसका असर और बढ़ सकता है। ऐसे में रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने की बजाय और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। फिलहाल रेलवे प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
