गोपालपुर के तिनटंगा करारी गांव निवासी और मिडिल स्कूल आजादनगर में तैनात शिक्षक मिथिलेश कुमार ठाकुर साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर ठगों ने उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 21 लाख 69 हजार 102 रुपए की अवैध निकासी कर ली। इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने नवगछिया साइबर थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे उनके मोबाइल पर एपीके नामक एक एप का लिंक आया था। अनजान नंबर से आए इस लिंक पर उन्होंने जैसे ही क्लिक किया, कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आने लगा। साइबर ठगों ने एपीके एप के माध्यम से तीन किस्तों में रकम की निकासी की। पहली बार 6 लाख एक रुपए, दूसरी बार 15 लाख रुपए और तीसरी बार 69 हजार 102 रुपए खाते से निकाल लिए गए।
जांच के दौरान यह सामने आया कि उनके मोबाइल फोन में एपीके एप डाउनलोड हो गया था, जिसे ठगों ने लिंक के जरिए भेजा था। इसी एप के माध्यम से ठगों ने बैंक खाते तक पहुंच बनाई।
साइबर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल डेटा, एपीके एप और खाते से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, फाइल या एप को मोबाइल में डाउनलोड न करें, अन्यथा साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
