खबर बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड से है, जहाँ स्थानीय लोकनाथ उच्च विद्यालय परिसर में हृदय रोग से संबंधित एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को समय पर हृदय रोग से जुड़ी जांच और परामर्श उपलब्ध कराना था। शिविर में कोलकाता के प्रतिष्ठित पीयरलेस अस्पताल से आए प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियदर्शन कुणाल अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ मौजूद रहे, जिन्होंने आधुनिक चिकित्सकीय संसाधनों के माध्यम से मरीजों की जांच की।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई। खास बात यह रही कि शिविर में नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मिथुन यादव भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। विधायक ने डॉक्टरों और उनकी पूरी टीम का स्वागत करते हुए इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोलकाता जैसे बड़े और प्रतिष्ठित अस्पताल के विशेषज्ञों का ग्रामीण क्षेत्र में आकर नि:शुल्क जांच करना बेहद सराहनीय कदम है। इससे क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद मरीजों को समय रहते बीमारी की पहचान और बेहतर इलाज की सही जानकारी मिल सकेगी।
शिविर के दौरान कुल लगभग 100 मरीजों की जांच की गई, जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। मरीजों की ईसीजी, ईको, पीएफटी सहित अन्य आवश्यक हृदय संबंधी जांच की गई। जांच के बाद प्रत्येक मरीज को उसकी रिपोर्ट सौंपी गई और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उन्हें उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही मरीजों को संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गई, ताकि भविष्य में हृदय रोग से बचाव किया जा सके।
डॉ. प्रियदर्शन कुणाल ने बताया कि आज के दौर में हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और समय पर जांच और जागरूकता से इन पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह के लक्षण को नजरअंदाज न करें और नियमित स्वास्थ्य जांच कराते रहें।
इस मौके पर सुमित कुमार पंजियारा, अनारसी तांती, रणवीर सिंह, प्रमोद शाह, वाल्मीकि शर्मा, राजेश कुमार, संतोष शाह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों की ओर से डॉक्टरों और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया।
