खबर बिहार के सहरसा जिले से है, जहाँ सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरसाह वार्ड संख्या–16 में जमीन विवाद और रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस हिंसक झड़प में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद करीब 8 कट्ठा जमीन और 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहा था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जमीन और पैसों को लेकर पहले भी कई बार विवाद और मारपीट हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर हो गया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है, जब आरोपी पक्ष ने नशे की हालत में पीड़ितों के घर पर धावा बोल दिया।
घायलों की पहचान पवन शर्मा, रंभा देवी, पंकज कुमार, बलजीत कुमार और किसन कुमार के रूप में की गई है। पीड़ितों का आरोप है कि शंकर शर्मा, भुपेन शर्मा, संत शर्मा समेत दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें बुरी तरह पीट दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी 20 हजार रुपये की दोबारा मांग कर रहे थे, जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह रकम पहले ही दी जा चुकी थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में थे और अचानक घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही सौर बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
