खबर बिहार के सहरसा जिले से है, जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट ओपी के सरोजा गांव के चपरॉव में एक किराना व्यापारी के साथ मारपीट और 40 हजार रुपये की छिनतई की गंभीर घटना सामने आई है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जिससे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, किराना व्यापारी रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे रोशन सिंह, निरंजन सिंह और प्रभाकर सिंह सहित अन्य लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की और व्यापारी के पास मौजूद 40 हजार रुपये छीन लिए।
हमले में महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गायत्री देवी, संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह और विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले को लेकर पीड़ित अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के साथ पहले से चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट करते हुए कहा कि केशर अली के बेटे को वोट क्यों नहीं दिया और संजय सिंह को वोट क्यों दिया। इसके अलावा सड़क पर पानी बहाने को लेकर भी पहले विवाद हो चुका था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि घटना से एक दिन पहले ही उन्होंने बलवाहाट ओपी में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी। बावजूद इसके, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस के साथ भी गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बलवाहाट ओपी पुलिस के अनुसार, पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस नजर बनाए हुए है।
