शहर की साख पर दाग लगा रहे देह व्यापार के गोरखधंधे पर आखिरकार पुलिस ने बड़ा और सख्त एक्शन लिया है। बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड स्थित महेन्द्र नगर कॉलोनी में फ्लैट की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर मंगलवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक युवती समेत छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

 

मामले की सूचना मिलते ही सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस की आहट मिलते ही भीतर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।

 

छापे के दौरान जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो नजारा देखकर टीम भी हैरान रह गई। पूरा फ्लैट अय्याशी का अड्डा बना हुआ था। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से कंडोम, सेक्सवर्धक गोलियां, पेट्रोलियम जैली, मॉइस्चराइजर, छह स्मार्टफोन और 4100 रुपये नकद बरामद किए हैं।

 

पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार युवती डोहरा रोड इलाके में इशारों के जरिए ग्राहकों को फांसती थी। सौदा तय होने के बाद वह ग्राहकों को इसी किराये के फ्लैट में लेकर आती थी, जहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जाता था। जानकारी के अनुसार हर ग्राहक से 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक वसूले जाते थे। पकड़े गए सभी युवक शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं 3, 4, 5 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि छापेमारी में एक युवती समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे गोरखधंधों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *