भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू कुमार पोद्दार, पिता स्वर्गीय रघुवर प्रसाद, निवासी तेलिया बांध, थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर के रूप में की गई है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार पोद्दार कमलचक, पीरपैंती में एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कमलचक मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोनू सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवक को पहचान लिया और तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सोनू को आनन-फानन में पीरपैंती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
मायागंज अस्पताल में सोनू कुमार पोद्दार का लगातार दो दिनों तक इलाज चलता रहा, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। इलाज के दौरान ही सोनू की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि सोनू कुमार पोद्दार बाहर रहकर दैनिक मजदूरी करता था और उसी आमदनी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी असामयिक मौत से परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पीरपैंती थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर कर दिया है
