भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कथोनी ग्राम में उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत के किनारे स्थित एक बगीचे में करीब तीन महीने के अज्ञात शिशु का शव बरामद किया गया। शिशु का शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गांव में दहशत व आक्रोश का माहौल बन गया।

 

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेत की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर बगीचे में पड़े एक शिशु के शव पर पड़ी। पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन पास जाकर देखने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह एक नवजात शिशु का शव है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी, जो देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

 

ग्रामीणों के अनुसार, शिशु का शव काफी समय से वहां पड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था। शव की स्थिति देखकर लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। घटना को लेकर गांव में दबी जुबान से कई चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बता रहा है, तो कोई इसे किसी गंभीर अपराध से जोड़कर देख रहा है।

 

हालांकि, शिशु की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है। यह स्पष्ट नहीं है कि शिशु को जन्म के बाद यहां फेंका गया या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।

 

हैरानी की बात यह है कि समाचार लिखे जाने तक जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस की देरी समझ से परे है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले, पोस्टमार्टम कराए और मामले की निष्पक्ष जांच करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 

फिलहाल पूरे इलाके में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *