भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना कांड संख्या 329/24 के नामजद अभियुक्त को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकास मंडल, पिता माखन मंडल, निवासी शंकरपुर के रूप में की गई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड संख्या 329/24 का फरार अभियुक्त विकास मंडल अवैध हथियारों के साथ शंकरपुर दियरा क्षेत्र में अपनी मौसी के बासा पर छिपकर रह रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में सबौर थाना पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे। इसके बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शंकरपुर दियरा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त विकास मंडल को उसकी मौसी के बासा से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा और एक राइफल बरामद की गई। हथियारों की बरामदगी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और हथियारों को जब्त कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामला दर्ज है और अवैध हथियार रखने की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद हथियार कहां से लाए गए थे और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना तो नहीं थी।
फिलहाल पुलिस अभियुक्त से गहन पूछताछ कर रही है। वहीं इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
