भागलपुर में जीवन रक्षा को लेकर एक अहम और प्रेरणादायक पहल सामने आई है। जीवन जागृति सोसायटी द्वारा लगातार जीवन बचाने से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज भागलपुर स्थित DAV पब्लिक स्कूल में एक व्यापक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के करीब 2000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सीपीआर की बुनियादी तथा व्यावहारिक जानकारी हासिल की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और जीवन जागृति सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने बच्चों को सीपीआर की महत्ता और आवश्यकता के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं, अचानक दिल का दौरा पड़ना या किसी व्यक्ति का अचानक बेहोश हो जाना आम होता जा रहा है। कई बार समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण लोगों की जान चली जाती है। ऐसी स्थिति में यदि मौके पर मौजूद व्यक्ति को सीपीआर की सही जानकारी हो, तो वह घायल या अचेत व्यक्ति की जान बचा सकता है।
डॉ. अजय कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है, तब सीपीआर के माध्यम से छाती को दबाकर और सही तरीके से सांस देकर उसके शरीर में ऑक्सीजन और रक्त का संचार बनाए रखा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर सीपीआर किया जाए, तो मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को यह भी सिखाया गया कि दुर्घटना के समय घबराने के बजाय कैसे संयम बरतें, आसपास के लोगों की मदद लें और सुरक्षित तरीके से पीड़ित की सहायता करें।
वहीं DAV पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने जीवन जागृति सोसायटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा दिए गए सीपीआर प्रशिक्षण से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है और वे इसे अपने दैनिक जीवन में जरूर अपनाएंगे। खासतौर पर सड़क दुर्घटना या किसी आपातकालीन स्थिति में सीपीआर की जानकारी जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर साबित हो सकती है।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासन की ओर से जीवन जागृति सोसायटी और डॉ. अजय कुमार सिंह को इस जनहितकारी कार्यक्रम के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर जीवन जागृति सोसायटी के कई सदस्य, DAV पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

