भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरतल्ला गांव से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल है और जिंदगी से जूझ रहा है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान रेणु देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रेणु देवी अपने घर के बाहर छोटे बच्चों के साथ खड़ी थीं। उसी दौरान नशे की हालत में तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रेणु देवी और बच्चे सड़क पर कुछ दूरी तक घसीटते हुए जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। रात करीब 9 बजे सभी घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान आज सुबह करीब 5:30 बजे रेणु देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चा शुभम कुमार की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को कड़ी निगरानी में रखा गया है और हर संभव इलाज किया जा रहा है।
इस हादसे के बाद पूरे अगरतल्ला गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और उसके चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक घायलों का समुचित इलाज और न्याय सुनिश्चित नहीं हो जाता, तब तक चालक को छोड़ा नहीं जाएगा।
फिलहाल मोटरसाइकिल चालक ग्रामीणों की निगरानी में है और घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। यह हादसा एक बार फिर नशे में वाहन चलाने की गंभीर समस्या को उजागर करता है।
